Wednesday, August 6, 2025

रक्षा बंधन पर जांजगीर चांपा पुलिस की अभिनव पहल ”एक हेलमेट भाई के नाम”

जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए, उचित बचाव के लिए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले में ”आपरेशन उपहार” का शुभारंभ किया किया है, जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उदयन बेहार के नेतृत्व में जांजगीर पुलिस द्वारा दिनांक 08.08.2025 को जिले के थाना चौकी क्षेत्रांतर्गत निःशुल्क हेलमेट बांटने का कार्यक्रम रखा गया है।

*कार्यक्रम का उद्देश्य:*

हेलमेट पहनकर मोटर सायकल चलाने के लिए जागरूक करना, सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करना, यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देना, और लोगों को सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए प्रेरित करना।

वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने और नाबालिग बच्चों को वाहन न देने की अपील।

. जान-माल की सुरक्षा पर बल:

यातायात नियमों का पालन न करने से होने वाले जान- माल की हानि पर प्रकाश डालना, सुरक्षित वाहन चलाने की महत्ता को समझना।

यातायात पुलिस की अपील:

– हमेशा यातायात नियमों का पालन करें।
– वाहन के सभी दस्तावेज दुरुस्त रखें।
– बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं।
– नशे की स्थिति में वाहन चलाने से बचें।
– नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने से परहेज करें।

”आपरेशन उपहार” के तहत जिले के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता, संगठन, व्यापारीगण, व्यावसायिक व औद्योगिक संगठन एवं जन सहयोग से हेलमेट जांजगीर पुलिस को हेलमेट प्रदाय किया गया है। उक्त हेलमेट को पुलिस द्वारा दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करते हुए वितरण किया जा रहा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -