बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) श्री संजीव शुक्ला ने आज सक्ती जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले में संचालित समग्र पुलिस कार्यों की गहन समीक्षा की और आगामी समय में कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
IG श्री शुक्ला ने बेसिक पुलिसिंग और नवाचार के समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि जनसुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए आधुनिक तकनीकों के साथ-साथ पारंपरिक पुलिसिंग प्रणाली को सशक्त बनाना आवश्यक है। उन्होंने पुलिस लाइन के निर्माण को लेकर भी अपने सुझाव साझा किए और इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की।