अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन अखिल भारतीय महिला अग्रवाल ,सम्मेलन,नेत्र जल परीक्षण शिविर का किया आयोजन, हमारे शरीर का सबसे संवेदनशील अंग नेत्र ही है जिसे हम सारे संसार को देखते हैं यदि यही अस्वस्थ हो जाए तो सब कुछ निरस्त लगता है आज के भाग दौड़ जीवन में हम अपने स्वयं की देखभाल को भूल जाते हैं ,और सबसे बड़ी भूल करते हैं अपने इंपॉर्टेंट अंग आंख की देखभाल को ना करके। इसी समस्या के समाधान के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र जाला परीक्षण शिविर में वैध के रुप में बालको से सावित्री देवी साहू एवं वैद्य कथन लाल सोम मल्हारी से एवं श्री राजेंद्र डेकाटे नागपुर से एवं वैद्य के रूप में ग्राम साकरा जिला धमतरी से जीजू राम साहू मरीजों के इलाज के लिए उपस्थित रहे कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अग्रवाल सभा कोरबा अध्य्क्छ श्रीकांत बुधिया जी एवं अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री राजेंद्र अग्रवाल जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती भगवती अग्रवाल जी की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन से संपन्न कराया गया कार्यक्रम शिविर में प्रमुख रूप से समिति के सभी सदस्य श्रीमती विथि सरकार जी श्रीमती शकुंतला अग्रवाल जी श्रीमती सुनीता अग्रवाल जी श्रीमती हेमलता अग्रवाल जी जी दिलीप कुमार साहू जी श्रीमती प्रभा साहू जी ममता गुप्ता जी सभी ने प्रमुख रूप से सहयोग प्रदान किया। शिविर में 100 से भी अधिक लोगों ने अपने नेत्र का परीक्षण कराया कुमारी ममता महंत एवं चांदनी यादव ने भी अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम का समापन मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं महा राजा अग्रसेन जी माता माधवी जी सरस्वती जी के समक्ष धूप दीप जलाकर सभी वैद्यों को अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन का मोमेंटो प्रदान कर किया गया, अंत में अंतर्राष्ट्रीय महिला अग्रवाल सम्मेलन की अध्यक्ष श्रीमती भगवती अग्रवाल जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।सभी ने कार्यक्रम की सराहना की व फिर से शिविर लगवाने का आग्रह किया
अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन अखिल भारतीय महिला अग्रवाल के किया नेत्र जांच शिविर का आयोजन
- Advertisement -