Thursday, January 29, 2026

CG : किसान की शिकायत पर बीजेपी नेता के खिलाफ जांच शुरू, एसडीएम को जल्द से जल्द देने होंगे रिपोर्ट

मानपुर : जिले के मानपुर ब्लॉक अंतर्गत औंधी तहसील मुख्यालय स्थित धान खरीदी केंद्र में बीते दिनों धान खरीदी फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था. इस पर जिले की कलेक्टर तूलिका प्रजापति ने फर्जीवाड़े करने वाले औंधी सहकारी समिति पदाधिकारी कनक राणा और उसके पुत्र हुमन राणा के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कर फर्जीवाड़े में संलिप्त समिति कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

बता दें, गड़डोमी गांव निवासी किसान कन्हैया लाल फरदिया ने औंधी सहकारी समिति के प्रभारी प्रबंधक को आवेदन देकर ये आरोप लगाते हुए जांच व कार्यवाही की मांग की थी कि उसने केवल 84 कट्टा धान ही केंद्र में बेचा है, लेकिन उनके नाम से 220 कट्टा धान खरीदी दर्ज है. किसान ने अपने शिकायत पत्र में भाजपा नेता कनक राणा द्वारा 136 कट्टा अतिरिक्त धान को बिना बेचे फर्जी एंट्री करवाए जाने का भी आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की थी.

इस मामले को लेकर कलेक्टर के निर्देश पर मानपुर एसडीएम के नेतृत्व में बनी चार सदस्यीय जांच कमेटी ने मामले की गंभीरता पूर्वक पड़ताल की. प्रशासनिक जांच में पाया गया कि किसान कन्हैया लाल द्वारा बेचने लाए गए धान का सत्यापन किए बगैर तौल पर्ची बनाकर फर्जी रूप से खरीदी की मात्रा दर्ज की गई.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -