Thursday, November 13, 2025

ISIS terrorist arrested : भारत में हमले की साजिश कर रहे थे ISIS के आतंकी, गुजरात ATS ने किया गिरफ्तार

ISIS terrorist arrested, अहमदाबाद, 9 नवंबर 2025| गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी देश में आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। एटीएस की इस कार्रवाई से एक बड़ा आतंकी प्लान नाकाम हो गया है।

महिला से छेडखानी करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार थाना अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

गांधीनगर के अडालज से हुई गिरफ्तारी

गुजरात ATS ने गांधीनगर के अडालज क्षेत्र में छापेमारी कर तीन संदिग्धों को पकड़ा। शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों का संबंध आईएसआईएस के मॉड्यूल से है और वे देश के कई हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

धोखाधड़ी के मामले में जिला जेल खोखरा में निरुद्ध था बंदी, जिला अस्पताल जांजगीर में इलाज था जो जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया

खुफिया एजेंसियों को थी साजिश की भनक

सूत्रों के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को आतंकी साजिश की गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर गुजरात ATS ने विशेष ऑपरेशन शुरू किया। संदिग्धों के ठिकानों से लैपटॉप, मोबाइल, संदिग्ध दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।

पूछताछ में मिल सकते हैं बड़े सुराग

ATS अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती पूछताछ में आरोपी देश के अलग-अलग राज्यों में आतंकी नेटवर्क फैलाने की कोशिश में थे। उनसे यह भी जानकारी ली जा रही है कि उनके संपर्क में और कौन लोग हैं तथा क्या उन्हें विदेश से फंडिंग मिल रही थी।

देशभर में बढ़ी सुरक्षा सतर्कता

इस गिरफ्तारी के बाद गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। केंद्र सरकार ने भी एटीएस की इस कार्रवाई की सराहना की है और कहा है कि ऐसे ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे ताकि किसी भी आतंकी संगठन की गतिविधियों को समय रहते रोका जा सके।

आईएसआईएस मॉड्यूल पर बड़ा प्रहार

गुजरात ATS की इस सफलता को देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पिछले कुछ महीनों से आईएसआईएस के ऑनलाइन नेटवर्क के जरिए युवाओं को गुमराह करने की कोशिशों की खबरें मिल रही थीं। इस गिरफ्तारी से आईएसआईएस मॉड्यूल पर बड़ा झटका लगा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -