छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना गैर राजनीतिक संगठन के तत्वाधान में आयोजित जबर हरेली रैली रायपुर राजधानी के ह्रदयस्थल में छत्तीसगढ़ लोक कला संस्कृति की झलक और छत्तीसगढ़ महतारी की जयकारे के साथ बिरगांव में संपन्न हुआ।
जबर हरेली रैली छत्तीसगढ़ के पहला त्यौहार हरेली के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के द्वारा पिछले 4 साल से यह आयोजन किया जा रहा है इस बार भी बिरगांव में आडवाणी स्कूल के पास स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा आरती के साथ शुरू होकर नगर भ्रमण के बाद बुधवारी बाजार में जन सभा आयोजित कर समाप्त हुआ। रैली में छत्तीसगढ़ महतारी की रथ, नव दुर्गा झांकी, पंथी नृत्य, राउत, सुवा, अखाड़ा और गौरा गौरी की झांकी और नृत्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को लोगो तक दिखाने व जगाने का प्रयास किया गया। छत्तीसगढ़ की लोक कला संस्कृति, बोली भाषा, तीज त्यौहार और सभ्यता को संजोने का काम संगठन के द्वारा पिछले 10 सालों से किया जा रहा है साथ साथ ही छत्तीसगढ़ के लोगों को जगाने और उनके हक अधिकार की लड़ाई संगठन के द्वारा लड़ी जा रही है।
रैली में जन सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के संरक्षक दादा ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ियों को अपने अधिकार को जानना होगा और छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति, बोली भाखा, तीज त्यौहार सभ्यता को संजो के रखना होगा तभी छत्तीसगढ़ का अस्तित्व और छत्तीसगढ़ महतारी का मान बचा रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप मिरी ने सभी छत्तीसगढ़ियों से कहा छत्तीसगढ़ियावाद की इस लड़ाई में साथ देने की अपील की। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र साहू जी ने इस सफल आयोजन पर बिरगांव अध्यक्ष ढालेंद्र यदु, छोटू विश्वकर्मा, ऋषि छत्तीसगढ़िया व बीरगांव के पूरे टीम को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ में होना चाहिए ताकि लोगों को हमारी कला संस्कृति तीज त्यौहार, बोली भाखा, विलुप्त होती हमारी सभ्यता को संजोने का काम छत्तीसगढ़ियों द्वारा किया जा सके।
जबर हरेली रैली में संगठन के संस्थापक सदस्य ललित साहू, अनिल धनकर, अविनाश चंद्राकर, दिनेश नील बारले, संरक्षक दादा ठाकुर रामगुलाम सिंह जी, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप मिरी जी प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र साहू जी, प्रदेश मंत्री रूपेंद्र देवांगन जी व नवनियुक्त प्रदेश संगठन मंत्री उमगोपल जी प्रदेश प्रभारी मोनी कठोतरे जी, रायपुर जिला अध्यक्ष जागेंद्र साहु,कमलेश देवांगन,अमित बर्मन,महिला अध्यक्ष नेहा वर्मा,भामा साहू,इंद्राणी निषाद छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं CKS के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र रथ वर्मा जी कोरबा से अतुलदास मानिकपुरी, कोरबा अध्यक्ष अलेक्जेंडर टोप्पो व प्रदेश भर से पदाधिकारी सेनानी और बिरगांव नगर वासी उपस्थित रहे।
रैली में सबसे खास बात यह रही संगठन का एक ही उद्देश्य रहा है कि जात पात के करव बिदाई छत्तीसगढ़िया भाई भाई जो आज देखने को भी मिला ।रैली में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय L L कोशले जी, अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र जी,एवं सतनामी समाज के वरिष्ठगण,भाजपा से रायपुर ग्रामीण विधायक मोती लाल साहू जी, बिरगांव नगर निगम कांग्रेस से महापौर नंदलाल देवांगन जी नेताप्रतिपक्ष ओमप्रकाश साहू जी पार्षद अश्वनी यादव जी व भाजपा कांग्रेस के नेता गण इस रैली में शामिल हुए।
- Advertisement -
- Advertisement -

