रायपुर : जग्गी हत्याकांड के एक आरोपी को मेकाहारा के आईसीयू ICU शिफ्ट किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पिछले माह सरेंडर करने वाले आरोपी को चार दिन पहले स्वास्थ्य गत कारणों से मेकाहारा में भर्ती किया गया था। पहले सामान्य वार्ड में इलाज के बाद उसे आईसीयू शिफ्ट किया गया है।
डॉक्टर उसके स्वास्थ्य को स्थिर बता रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किन कारणों से आई सी यू शिफ्ट किया गया है। इधर जेल सूत्रों ने बताया कि इस मामले केे कुछ और आरोपियों की भी तबीयत बिगड़ सकती है । इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। बता दें कि कोल घोटाले के आरोपियों को जेल में दी गई वीआईपी सुविधा को लेकर जांच की खबरे आ रहीं हैं।