कोरबा: मोदी कार्यकाल 3.0 की शुरुआत होने पर पूरा देश खुशी मना रहा है। इसी कड़ी में कोरबा में भी जय मां सर्वमंगला गौ सेवा समिति राताखार में मोदी के कार्यकाल की शुरुआत होने की खुशी में गौ सेवकों ने गौ माता की पूजा अर्चना की। इस दौरान कोरबा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन ने कहा कि वर्तमान में जय मां सर्वमंगला गौसेवा समिति को अनुदान प्राप्त नहीं है । अगर कोई दानी समिति को 50 डिसमिल जमीन दान दे दे तो इस समिति को शासन से अनुदान प्राप्त हो जाएगा ।
आपको बता दे की जय मां सर्वमंगला गौसेवा समिति के द्वारा घायल गौवंश का उपचार न केवल गौशाला में किया जाता है, वरन गली मोहल्ले में भी घायल अवस्था में पड़ी गौ माता की पूछ परख इनके द्वारा की जाती है।इस कार्यक्रम संजू देवी सिंह राजपूत जी,रितु चौरसिया जी, देवी लाल केडिया जी, दिनेश पटेल जी, जगदीश पटेल जी,कारर्तिकेशवर तिवारी उस्पथित थे.