Sunday, July 6, 2025

जांजगीर-चाम्पा पुलिस द्वारा जिले में अलग-अलग जगहों से 85 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवम 79 पाव देशी प्लेन शराब के साथ बिक्री करने वाले 08 आरोपियों को किया गिरफ्तार

⏺जांजगीर-चाम्पा पुलिस द्वारा जिले में अलग-अलग जगहों से 85 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवम 79 पाव देशी प्लेन शराब के साथ बिक्री करने वाले 08 आरोपियों को किया गिरफ्तार

⏺जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला के थाना चौकी में अलग-अलग टीम गठित किया गया है

⏺आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

⏺आरोपीगण

(01) देवेन्द्र कुमार यादव उम्र 25 साल निवासी कटघरी थाना अकलतरा

(02) धनीराम खैरवार उम्र 37 साल निवासी मौहाडीह थाना सारागांव

(03) कोमल प्रसाद दिवाकर उम्र 27 साल निवासी पोड़ीशंकर थाना बम्हनीडीह

(04) हेमंत चौहान उम्र 24 साल निवासी बम्हनीडीह थाना बम्हनीडीह

(05) रूप सिंह धनुवार उम्र 20 साल निवासी घुटिया थाना जांजगीर

(06) अजय खुंटे उम्र 26 साल निवासी छुईया तलाब के पास चाम्पा

(07) संतोषी साहू उम्र 37 साल निवासी घोघरानाला चाम्पा थाना चाम्पा

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -