⏩मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11-09-2024 को थाना जांजगीर पुलिस / सायबर टीम जांजगीर को मुखबीर से सूचना मिला था की काला रंग के मोटर सायकल CG-11-BJ- 2964 में सवार दो ब्यक्ति है जिसके द्वारा अवैध रूप से नशीली टेबलेट खोखसा मोड जांजगीर के पास बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे है कि सूचना पर श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर- चाम्पा के निर्देशन में आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना जांजगीर / सायबर टीम द्वारा घटना स्थल पहुंच कर घेराबंदी किया जाकर अति पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी 01. राकेश कुमार यादव निवासी लछनपुर बाबा डेरा थाना जांजगीर 02. अजय सिंह निवासी पोस्ट आफिस के पास चाम्पा थाना चाम्पा को पकड़ा था, जिसके कब्जे से गवाहो के समक्ष 1342 नग नशीली टेबलेट किमती 3220/ रू एवं परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकल किमती 70000/रू को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 705/2024 धारा 21, 29 NDPS ACT के तहत कार्यवाही किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 12.09.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है।
⏩ प्रकरण में शामिल आरोपी राज मोहम्मद उम्र 34 साल निवासी लछनपुर थाना जांजगीर एवम मंगलू राम साहू उम्र 55 साल निवासी चंद्रशेखरपुर थाना छाल जिला रायगढ़ जो घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार पातासाजी की जा रही थी, जिसको मुखबिर सूचना से पकड़ा पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 15.09.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, उपनिरी. सत्यम चौहान, सउनि रामप्रसाद बघेल एवम थाना जांजगीर स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।