Sunday, October 26, 2025

करोड़ों रुपया का धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पकड़ने में थाना जांजगीर पुलिस को मिली सफलता

मामले का विवरण इस प्रकार है आरोपी नकुल साहू एवं उसके अन्य साथी के द्वारा लोगों को कम समय में अधिक ब्याज देने का लालच दिखा कर किस्त किस्त में नगद एवं आरटीजीएस के माध्यम से कुल एक करोड़ 15 लाख रुपए ले लिया है। जमा किये पैसा को वापस मांगने पर आनाकानी कर रहा है। प्रार्थी परमेंद्र कुमार निवासी पुरानी बस्ती जांजगीर की रिपोर्ट पर दिनांक 22.07.2025 को थाना जांजगीर में अपराध कायम कर विवेचना लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती कविता ठाकुर के नेतृत्व में आरोपी नकुल साहू को पकड़ा जिसको धोखाधड़ी करने के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथी के साथ मिलकर प्रार्थी व अन्य लोगों से एक करोड़ 15 लाख रुपए लेकर धोखाधडी करना जुर्म स्वीकार किए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

उक्त कार्यवाही निरीक्षक मणिकांत पांडे, उनि सत्यम चौहान, प्रधान आर. राजकुमार चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -