Wednesday, February 5, 2025

यातायात पुलिस जांजगीर की शराब पीकर वाहन चलाने वालो वाहन चालकों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही

- Advertisement -

⏩ आगामी नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वाले एवं यातायात नियमों का उलंघन करने वालो के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 20.01.2025 से 03.02.2025 तक लगातार कार्रवाई किया गया। जिसमें वह चेकिंग के दौरान 21 व्यक्तियों के द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने पाए जाने पर वाहनों को जप्त किया जाकर वाहन चालकों के विरूद्ध धारा 185 mv act के तहत नियमानुसार कार्यवाही किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही में रक्षित निरीक्षक प्रभारी यातायात प्रदीप कुमार जोशी के नेतृत्व में निरीक्षक सुभाष चौबे, लालन पटेल, प्रधान आर. अनुराग सिंह, छोटे लाल साहू, आरक्षक चंद्रशेखर ओग्रे, कोमल राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -