कोरबा जिले के बालको सिविक सेंटर में अवैध रूप से बनी दुकानों को हटाने के लिए प्रशासनिक टीम पहुंची, लेकिन कब्जाधारी दुकानदारों ने कड़ा विरोध जताया। इस दौरान बालको प्रशासन, तहसीलदार, नगर निगम प्रशासन, पुलिस बल और बालको सिक्योरिटी गार्ड की टीम मौके पर तैनात रही।
जानकारी के अनुसार, सिविक सेंटर में कुछ दुकानदारों ने बिना अनुमति के अवैध रूप से निर्माण कर लिया था। प्रशासन ने पहले ही इन्हें नोटिस जारी कर दिया था, लेकिन दुकानदारों ने इसे नजर अंदाज कर दिया। जब प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, तो कब्जाधारी अड़ गए और कार्यवाही का विरोध करने लगे। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।
मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर अवैध निर्माण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि भविष्य में भी कोई बिना अनुमति के दुकान या निर्माण करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
- Advertisement -
- Advertisement -