भागलपुर जिले के गोपालपुर से जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। मंडल मंगलवार को हाथ में लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पहुंच गए। वह रिवॉल्वर लेकर पूरे अस्पताल में घुमते दिखे। गोपाल मंडल लगातार चौथी बार विधायक हैं।
वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाए हैं। बीजेपी ने विधायक की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही कहा कि बिहार में राक्षसी राज है। इधर, जेडीयू मंत्री जयंत राज ने कहा कि हथियार लाइसेंसी है तो इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है।
इधर, विधायक ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि मेरी हत्या हो जाएगी तो क्या कर लेगा पुलिस प्रशासन? फूलन देवी एमपी थी, फिर भी उनकी गेट पर हत्या कर दी गई थी। हम अपनी सुरक्षा में अपने हाथ, कमर और गाड़ी में हथियार रखते हैं।
पोती का सिटी स्कैन करवाने गए थे गोपाल मंडल
गोपाल मंडल अपनी पोती अवनि का सिटी स्कैन करवाने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान विधायक के हाथ में रिवॉल्वर देख लोग डरे सहमे नजर आए।
कर्मचारी भी तुरंत से विधायक की पोती का सिटी स्कैन करने में जुट गए। इस दौरान उनके सुरक्षा गार्ड्स भी मौजूद थे। विधायक गोपाल मंडल का विवादों से पुराना नाता रहा है।
गोपाल मंडल से रिवॉल्वर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पहले बदमाशों से खतरा था अब नेताओं से। जब से एमपी बनने की तैयारी में जुटे हैं, तब से राजनीतिक लोग लगे हुए हैं। इसीलिए जरा भी इधर-उधर किया तो ठोक देंगे।
अब कुछ तस्वीरें देखिए…
हाथ में रिवाल्वर लिए हुए थे जेडीयू विधायक गोपाल मंडल।
हाथ में रिवाल्वर लिए हुए थे जेडीयू विधायक गोपाल मंडल।