Sunday, July 6, 2025

Chhattisgarh : हनीट्रैप में नाम आने पर पत्रकार फरार

बौलादाबाजार : हनीट्रैप केस ने पूरे प्रदेश में सबको चौंकाकर रख दिया है. अब तक ऐसे मामले प्रदेश के लोगों ने केवल फिल्मों में और मीडिया की सुर्खियों में देखे थे. लेकिन इस मामले Raveena Tandon समेत कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके है. वहीं अब इस मामले में एक पत्रकार का नाम भी सामने आया है.

पत्रकार का नाम आप जाने उससे पहले ये जान ले कि इस केस में पत्रकार की क्या भूमिका थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अपने हुस्न के जाल में लड़कियां जिसे फंसाती थी उससे पहले ये गिरोह वसूली करता था और फिर ज्यादा पैसों की डिमांड होती और बात नहीं बनती तो इसमें पत्रकार की एंट्री होती थी और वे वसूली करने पहुंचते थे.

इस मामले को जानने वाले बताते है कि दो पत्रकारों के बीच वसूली के पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद ये पूरा मामला खुला है. जिस पत्रकार को पुलिस ने आरोपी बनाया है उसका नाम आशीष शुक्ला है और वो बलौदाबाजार में ही एक वेब पोर्टल संचालित करता है

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -