ग्राम पंचायत कटौद के धान खरीदी केंद्र पहुंच मार्ग खराब हो गया है। केन्द्र तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो चार दिन में हुई बारिश के कारण रास्ता और भी खराब हो चुका है। रास्ते की मिट्टी गीली हो चुकी है, जिसके कारण खरीदी केन्द्र तक धान परिवहन के लिए लगे वाहन फंस रहे हैं। स्थिति ऐसी है कि किसान ट्रैक्टर और पिकअप पर धान लेकर केन्द्र तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क खराब होने के कारण वाहन पलटने का खतरा बना हुआ है।
मंडी जाने वाले रास्ते पूरी तरह से दलदल हो चुकी है। बारिश होने के कारण रास्ता चलने के लायक नहीं है। पूरी तरह खराब है। पूर्व पंचायत प्रतिनिधि द्वारा मनरेगा के तहत उक्त रास्ते पर कार्य कराया था। मंडी प्रभारी ने रास्ते पकी मरम्मत कराई थी। राम सरकार सरपंच ग्राम पंचायत कटौद मुरुम डालने से पंचायत ने किया मना
पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सहयोग नहीं किया गया। रास्ते में मुरूम डलवाने की मांग किए थे, जिसे पंचायत ने कराने से मना म कर दिया। रास्ता पुरी तरह से खराब हो चुका है, जिससे परेशानी हो रही है। -अजय कश्यप, मंडी प्रभारी, कटौद धान खरीदी केन्द्र मार्ग इस तरह से हो चुका है जिला ब्यूरो नागेंद्र पाल