अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में जिले में पैदल पेट्रोलिंग निकालने से पहले पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पैदल पेट्रोलिंग का मकसद कानून -व्यवस्था बनाए रखना और जनता को यह विश्वास दिलाना है कि पुलिस हर हाल में सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
⏩ जांजगीर चांपा पुलिस ने पैदल पेट्रोलिंग कर यह साफ संदेश दिया कि शांति भंग करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।
⏩ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार, CSP जांजगीर सुश्री योगिताबाली खापर्डे, निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी जांजगीर, निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा समेत भारी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा।