Monday, July 7, 2025

चंडीगढ़ एयरपोर्ट के बाहर लिखे खालिस्तानी नारे:आतंकी पन्नू ने ली जिम्मेदारी, वीडियो में बोला- आज से एयर इंडिया का बायकॉट

भारत सरकार की हिट लिस्ट में दाखिल और खालिस्तानी समर्थक सिख फॉर जस्टिस (SFJ) आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अब मोहाली स्थित चंडीगढ़ एयरपोर्ट के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखवा दिए। पन्नू ने इसका वीडियो भी जारी किया है। इतना ही नहीं उसने आज से एयर इंडिया की फ्लाइट्स का बायकॉट करने का ऐलान भी किया।

आतंकी पन्नू ने धमकी देते हुए कहा कि SFJ की अमृतसर-अहमदाबाद-दिल्ली हवाई अड्डों तक पहुंच है। सिख राष्ट्र के हितों की रक्षा के लिए 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से उड़ान न भरें क्योंकि इससे भविष्य की सिख पीढ़ियों को खतरा होगा।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट के बाहर लिए गए खालिस्तानी नारे।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट के बाहर लिए गए खालिस्तानी नारे।

दिल्ली एयरपोर्ट बंद करने की धमकी भी दी थी
कुछ दिन पहले भी आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी की थी। जिसमें उसने कहा था कि 19 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी जान को खतरा हो सकता है। पन्नू ने 19 नवंबर को दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद करने की धमकी दी थी। उसने कहा था कि 19 नवंबर वही दिन है, जिस दिन क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल है।

दिल्ली एयरपोर्ट का नाम बदलने की दी धमकी
इसके साथ आतंकी पन्नू ने वीडियो में कहा था है कि भारत ने सिखों पर अत्याचार किया है। पंजाब को भारत से अलग होने के बाद वह दिल्ली एयरपोर्ट का नाम बदल कर नाम बेअंत सिंह, सतवंत सिंह के नाम पर रखेंगे। बता दें कि बेअंत सिंह और सतवंत सिंह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अंगरक्षक थे। इन दोनों ने 31 अक्टूबर को दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

आतंकी निज्जर की हत्या के बाद से बौखलाया है आतंकी पन्नू
18 जून को कनाडा में हुई आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से ही पन्नू बौखलाया हुआ है। वे आए दिन भारत को व कनाडा में भारतीय राजदूतों को धमकाता आ रहा है। कनाडा और भारत के बीच पैदा हुए विवाद में भी आतंकी पन्नू का अहम योगदान है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -