Saturday, July 5, 2025

CG Crime: पेट में चाकू घुसाया, जानलेवा हमले में युवक की हालत नाजुक

दुर्ग : जिले के भिलाई में में रविवार शाम एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। आरोपी ने धारदार चाकूनुमा हथियार से उसका पेट फाड़ दिया। इससे उसकी अंतड़ियां ही बाहर आ गईं। युवक का इलाज जिला अस्पताल दुर्ग में चल रहा है। पूरा मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र के खुर्सीपार का है।

रविवार देर शाम लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में एक युवक घायल अवस्था में पहुंचा था। उसे खुर्सीपार पुलिस लेकर पहुंची थी। पूछने पर पता चला कि युवक पर जनलेवा हमला हुआ है। वो देवार पारा का रहने वाला है। उसका नाम उदय देवार पिता बाबा देवार है। सुपेला अस्पताल में युवक की अंतड़ियों को पेट के अंदर दोबारा डाला गया और टांका लगाया गया। इसके बाद उसकी बिगड़ती हालत को देखकर उसे तुरंत दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां उसका इलाज किया जा रहा है।

वहीं खुर्सीपार पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। घायल ने आरोपी का नाम भी बताया है, लेकिन परिजन अभी किसी पर भी शक नहीं जता रहे हैं। उनका कहना है कि उनके बेटे का किसी के साथ कोई झगड़ा भी नहीं था।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -