Sunday, October 26, 2025

CG Crime : शराब पीकर दोस्त को चाकू मारा, रायपुर के टिकरापारा में जघन्य हत्या

रायपुर : राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन चाकूबाजी, हत्या जैसे कई अपराधिक घटना सामने आ रही है। लगातार अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने ही दोस्त को चाकू मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ली है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां दो दोस्त पहले एक साथ बैठकर शराब पीए, जिसके बाद शराब पीने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपने ही दोस्त को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि घटना देर रात की है। फिलहाल पुलिस युवक शव को पीएम के लिए भे दी है और आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -