कोरबा: **सजग कोरबा अभियान** के तहत अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाने और बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। कोरबा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 21 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है और दो पुरुषों एवं एक महिला को गिरफ्तार किया है।
दर्री पुलिस ने प्रगति नगर गेट नंबर 03 के पास घेराबंदी कर समीता झा और संतकुमार चौहान को 15 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, बाकीमोगरा पुलिस ने भाठापारा निवासी देव प्रसाद पटेल को 6 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा। दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच जारी है।



