Thursday, December 5, 2024

कोरबा: 31 लाख रुपये में हुई 853 लावारिस वाहनों की नीलामी, सरकार के खाते में जमा होगी रकम

- Advertisement -
कोरबा। जिला कोरबा के सभी थाना और चौकियों में खड़ी लावारिस वाहनों की नीलामी प्रक्रिया को संपन्न किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर यह नीलामी 29 नवंबर 2024 को पाली और पौड़ी उपरोड़ा अनुभाग के थानों में आयोजित की गई। इस नीलामी में कुल 853 वाहनों को जनता ने बढ़-चढ़कर बोली लगाकर खरीदा, जिससे सरकार के खजाने में कुल 31 लाख 14 हजार 506 रुपये जमा होंगे।

नीलामी में जनता की भागीदारी

जिला पुलिस द्वारा लावारिस वाहनों की नीलामी में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न थानों में रखे वाहनों पर बोली लगाई। थाना पाली में 68 वाहनों की नीलामी से 3,45,700 रुपये, थाना हरदीबाजार से 22 वाहनों से 91,300 रुपये, थाना बांगो से 29 वाहनों से 58,450 रुपये, थाना पसान से 21 वाहनों से 66,000 रुपये और चौकी कोरबी से 22 वाहनों की नीलामी से 69,150 रुपये प्राप्त हुए।

सरकार के खजाने में जमा होगी राशि

इन सभी नीलामियों से कुल 162 वाहनों की नीलामी से 6,30,600 रुपये सरकार के खाते में जमा किए जाएंगे। वहीं, पूरे जिले में आयोजित नीलामी प्रक्रिया से कुल 31,14,506 रुपये की राशि सरकार के खजाने में जमा होगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -