Thursday, November 13, 2025

(कोरबा) ग्राम बड़मार के प्लांटेशन एरिया में हाथी के दल ने तोड़े गेट-पौधों को भी पहुंचाया नुकसान

कोरबा जिले के कोरबा एवं कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है, जहां कटघोरा वनमंडल में 42 हाथी पसान एवं केंदई रेंज में घूम-घूमकर फसलों को तहस-नहस कर रहे हैं। वहीं कोरबा वनमंडल के करतला रेंज में भी 38 हाथी भारी उत्पात मचा रहे हैं।
इसी कड़ी में करतला रेंज के बड़मार में 38 हाथियों के दल में से 34 हाथी अलग होकर पीडिय़ा पहुंच गए। हाथियों ने यहां पहुंचते ही खेतों में प्रवेश कर वहां लगे धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया, जबकि बड़मार में शेष बचे 4 हाथी वन विभाग द्वारा किए गए प्लांटेशन क्षेत्र में पहुंच गए और वहां लगे गेट को तोडऩे के साथ पौधों को भी तहस-नहस कर दिया जिससे वन विभाग को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। उधर कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में विगत एक सप्ताह से उत्पात मचाकर किसानों एवं क्षेत्रवासियों के नाकों में दम कर देने वाले 42 हाथियों का दल केंदई रेंज के लमना पहुंच रास्ते में आमाटिकरा, हरमोर, कलमीटिकरा तथा लमना ग्राम में 15 ग्रामीणों की धान की फसल को रौंदने के बाद बेलबंधा पहाड़ पहुंच गया है। बड़ी संख्या में हाथियों के क्षेत्र में पहुंचने पर वन विभाग का अमला सतर्क हो गया है और क्षेत्र में मुनादी कराने के साथ हाथियों की निगरानी में जुट गया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -