Monday, March 10, 2025

(कोरबा) वन अधिकार पत्र के एवज 6 हजार की मांग करने का आरोप

कोरबा.कोरबा जिले में विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर के आश्रित ग्राम गोंदहवा के पंडो परिवारों को वन अधिकार पत्र नहीं मिल रहा है। उनका आरोप है कि तेंदूपत्ता फड़ प्रभारी वन अधिकार पत्र देने के एवज में उनसे 6 हजार रूपये की मांग कर रहा है। आश्रित ग्राम गोंदहवा में लगभग 16 पंडो परिवार निवासरत हैं। टेलीफोनिक चर्चा के दौरान पीडि़त ग्रामीण तहसीलदार पंडो ने बताया कि उन्हें वन अधिकार पट्टा नहीं दिया जा रहा है। फड़ प्रभारी द्वारा 6 हजार रूपये की मांग की जा रही है। गांव कुछ लोगों ने रूपये दिए हैं तो उन्हें वन अधिकार पत्र दे दिया गया है, जबकि एक ग्रामीण को पैसे देने के बाद भी 1-2 फरवरी तक अधिकार पत्र देने की बात कही गई है।
बताया जा रहा हैं कि वन अधिकार पत्र एसडीएम से पटवारी तक फिर ग्राम पंचायत में पहुंचती है, जहां से ग्रामीणों को इसका वितरण किया जाता है। ग्रामीणों ने चर्चा के दौरान कहा कि उनकी समस्या का निदान होना चाहिए।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -