कोरबा। हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरईसिंगार में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मंदिर से नकदी और दीपक चोरी करने के आरोप में पुलिस ने गांव के ही युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का नाम हरप्रसाद भट्ट (22 वर्ष), पिता टिकैत भट्ट, निवासी ग्राम सरईसिंगार है। आरोपी ने 25 जून की रात मंदिर में घुसकर दानपेटी का ताला तोड़ा और उसमें रखे लगभग 4000 से 5000 रुपये नकद तथा एक पीतल का दीपक चुरा लिया था।
इस संबंध में 26 जून को मंदिर के पुजारी श्री संजय राठौर ने हरदीबाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 117/2025, धारा 331(4), 305(घ) भा.दं.सं. के तहत मामला दर्ज किया।