कोरबा कोरबा जिले में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी, नालों का जलस्तर बढ़ गया है। इसी कड़ी में करतला ब्लॉक में गेरांव के पास बांसाझर्रा स्टॉपडैम भी बारिश से फूट गया। इससे खेतों में पानी भर गया। बारिश से बड़मार से कोई मुख्य मार्ग को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 3 किलोमीटर सड़क बनाई गई है।
2007-08 में इसका निर्माण हुआ था। इस मार्ग पर छोटे नाले में पाइप डालकर पुलिया का निर्माण हुआ था, जो भारी बारिश होने से बह गई। सुबह लोगों ने पुल को टूटा हुआ पाया। अब लोगों को दूसरे मार्ग से 5 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ेगा। गेरांव के पास पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की पहल पर 10 साल पहले ग्रामीणों ने नाले में स्टापडैम का निर्माण कराया था।
(कोरबा) बारिश से फूटा बांसाझर्रा स्टॉपडैम-आवाजाही बंद * कोई-बड़मार मार्ग पर पीएम सड़क की पुलिया बही
- Advertisement -
- Advertisement -