कोरबा। शहर के टीपी नगर स्थित ओएनसी बार और पाम मॉल के बाहर शराब के नशे में हुए हाई वोल्टेज ड्रामे का मामला अब पुलिस एक्शन के दायरे में आ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में दिखने वाली युवती के बॉयफ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी (सीजी 12 बीएफ 3700) भी जप्त की गई है।
घटना दिनांक 06 जुलाई 2025 की मध्यरात्रि की है, जब ओएनसी बार व पाम मॉल के बाहर शराब सेवन के बाद कुछ युवकों ने सड़क पर उत्पात मचाया था। इस दौरान पुलिस द्वारा समझाइश देने पर एक युवक व युवती ने नशे की हालत में पुलिस टीम से अभद्र व्यवहार किया और शासकीय कार्य में बाधा डाली। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें युवती का नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा लोगों की चर्चा का विषय बना रहा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर व नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के निर्देशन में थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना एवं सीएसईबी चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने कार्रवाई शुरू की।

