कोरबा, छत्तीसगढ़ — जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भुसड़ीपारा मोंगराबस्ती में रात करीब 12 से 1 बजे के बीच एक बड़ी लूट की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, सोना बाई अपने बेटे और बहू के साथ निवासरत थीं, तभी तीन नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए।
धमकाकर लूट की कोशिश
चोरों ने कमरे में सो रही सोना बाई को उठाया और उसके गले में हसिया रखकर जान से मारने की धमकी दी। वहीं, दूसरे कमरे में सो रहे बेटे और बहू के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा दिया, जिससे वे बाहर नहीं निकल पाए।
नकदी और मोबाइल लूटकर फरार
बदमाशों ने महिला से पैसे के बारे में पूछताछ की। जब घर में बड़ी रकम नहीं होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने कमरे की तलाशी ली। इस दौरान एक पेटी में 5,500 रुपये पाए गए। इसके अलावा उन्होंने सोना बाई का मोबाइल और नकदी लेकर बाइक से फरार हो गए।
पड़ोसियों की मदद से सुरक्षित निकाला गया परिवार
सोना बाई के चिल्लाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और देखा कि लूट की घटना हुई है। उन्होंने दरवाजे का ताला तोड़कर बेटे और बहू को बाहर निकाला।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।



