Friday, July 11, 2025

(कोरबा) साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की गेवरा खदान में सीआईएसफ ने किया मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन

कोरबा साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के गेवरा खदान के व्यू पॉइंट पर सीआईएसफ ने एसईसीएल एवं विभिन्न रेस्क्यू एजेंसी के साथ मेगा मॉक ड्रिल का संयुक्त अभ्यास किया। इस अभ्यास में सीआईएसफ के अतिरिक्त एसईसीएल प्रबंधन की रेस्क्यू टीम एवं फायर विंग, एसडीआरएफ, आपदा मित्र, जिला कोरबा फायर विंग, दीपका थाना बल, एनसीसी कैडेट्स, सीआईएसएफ एनटीपीसी कोरबा फायर विंग एवं एनसीएच हॉस्पिटल ने भाग लिया।
इस अभ्यास की थीम रही की गेवरा खदान के व्यू पॉइंट पर भूस्खलन के दौरान 5 वर्कर्स घायल हो जाते हैं। जिसमें सीआईएसएफ एवं विभिन्न रेस्क्यू एजेंसी द्वारा बचाव कार्य में अपना योगदान दिया जाता है।
इस सफल आयोजन में सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट नागेंद्र कुमार झा, ऐ.के. त्यागी महाप्रबंधक गेवरा, मनोज विश्नोई, माहाप्रबंधक रेस्क्यू एसईसीएल आर.बी. सिंधूर, महाप्रबंधक परियोजना एवं इसके अतिरिक्त सीआईएसएफ एवं एसईसीएल प्रबंधन के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
अरुण कुमार त्यागी महाप्रबंधक गेवरा ने इस सफल आयोजन के लिए संयुक्त अभ्यास में शामिल सभी एजेंसियों की सराहना की और मॉक ड्रिल के आयोजन से होने वाले लाभों के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -