Thursday, March 13, 2025

कोरबा: माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के रिकवरी एजेंटों की मनमानी पर नकेल, 24 घंटे में 7 मामले दर्ज, 7 गिरफ्तार

कोरबा। जिले में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के रिकवरी एजेंटों की मनमानी और निवेशकों को परेशान करने की शिकायतों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। कोरबा पुलिस ने बीते 24 घंटे में सात मामलों में एफआईआर दर्ज करते हुए सात रिकवरी एजेंटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन एजेंटों पर निवेशकों को गाली-गलौज, धमकी देने और जबरन पैसे वसूलने के गंभीर आरोप लगे हैं।

पुलिस की सख्ती से कसा शिकंजा

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जिले के सभी थाना-चौकियों को माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की गतिविधियों पर नजर रखने और निवेशकों की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।

पुलिस जांच में पाया गया कि फ्लोरा मैक्स नामक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों द्वारा निवेशकों को धमकाया जा रहा था। इन एजेंटों ने पैसे की वसूली के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कई मामलों में गाली-गलौज भी की।

कई थाना क्षेत्रों में दर्ज हुए मामले

पिछले 24 घंटों में करतला थाना क्षेत्र में 2 मामले, जबकि पाली, उरगा, कटघोरा और राजगामार चौकी में एक-एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर नई कवि अभिरक्षा में भेज दिया है।

निवेशकों को मिली राहत

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से निवेशकों को बड़ी राहत मिली है। पीड़ित निवेशकों ने बताया कि रिकवरी एजेंट उन्हें लगातार धमकी दे रहे थे और वसूली के लिए मानसिक प्रताड़ना कर रहे थे। पुलिस की सख्ती से अब निवेशकों को न्याय की उम्मीद जगी है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -