कोरबा कोरबा जिलान्तर्गत कोरबा-कटघोरा मार्ग में छुरी से गोपालपुर मार्ग पर सफर करना अब जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। जगह-जगह गहरे गड्ढे, पानी और कीचड़ से सड़क गायब हो चुकी है। हालात इतने बद से बदत्तर हैं कि यह सड़क अब मौत को न्योता देने वाला ट्रैक बन गई है।
ग्राम जेन्जरा मारुति शो-रूम से गोपालपुर तक सड़क पर बने गहरे गड्ढों ने हादसों का अड्डा बना दिया है। कई वाहन चालक घायल हो चुके हैं। कासीबहरा का खतरनाक मोड़ जानलेवा हैं।
इस मार्ग से आमजन ही नहीं, वीआईपी, अधिकारी और मंत्री भी गुजरते हैं। लेकिन किसी ने इस बदहाल सड़क की सुध लेना जरूरी नहीं समझा।
- Advertisement -
- Advertisement -