Sunday, July 27, 2025

(कोरबा) जटाशंकरी नाला पर पुल निर्माण में देरी होने से छात्राओं को 8 किमी घूमकर जाना पड़ रहा विद्यालय

कोरबा कोरबा जिले में पाली ब्लॉक के गोपालपुर अंतर्गत नवापारा पहुंच मार्ग पर जटाशंकरी नाला पर पुल निर्माण नहीं होने से छात्रों को परेशानी हो रही है। नाला का जलस्तर बढ़ने पर विगत कुछ दिनों से 8 किलोमीटर घूमकर ग्राम रजकम्मा से होते हुए ग्राम चैतमा में स्थित विद्यालय छात्र-छात्राएं पहुंचते हैं। साथ ही डोड़की, सगुना, ढाड़पखना के ग्रामीणों की आवाजाही करते हैं। इन्हें भी परेशानी होती है।
जानकारी के अनुसार ग्रामीण पुल के निर्माण की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। इसकी मंजूरी मिल चुकी है। मगर निविदा सहित अन्य जरूरी प्रक्रिया में विलंब होने से अब बारिश के बाद ही पुल का निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि जटाशंकरी नाला पर पुल नहीं होने से हर साल बारिश के दिनों में आवाजाही करना मुश्किल हो जाता है। छात्र-छात्राएं विद्यालय जाने के लिए 8 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुल निर्माण के लिए कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई गई, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि पुल के निर्माण से न केवल छात्र-छात्राओं को विद्यालय जाने में आसानी होगी, बल्कि ग्रामीणों की आवाजाही भी आसान हो जाएगी।
इस संबंध में जनपद पंचायत पाली के सीईओ ने जानकारी देते हुए बताया कि जटाशंकरी नाला पर पुल के निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है। निविदा प्रक्रिया चल रही है। बारिश के बाद पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -