कोरबा कोरबा नगर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार यहां नाली निर्माण के दौरान अल्का कॉम्प्लेक्स की कई दुकानों का छज्जा टूटकर गिर गया। वही चार दुकानें पूरी तरह से धराशाई हो गईं। इस हादसे में दुकानदार, व कई लोग बाल-बाल बच गए। इस हादसे का सुखद पहलु रहा की कोई जनहानि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार 40 साल पुराने साडा के समय बने अल्का कॉम्प्लेक्स में बनी चार दुकानें नाला निर्माण के दौरान भरभराकर नीचे गिर गई। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई।
बताया जा रहा हैं की जेसीबी के माध्यम से खोद कर नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। आरोप है कि नाला निर्माण को लेकर मनमानी ढंग से दुकान के सामने खोदाई के साथ पीलर तक तोड़ दिया जा रहा है। जिसे कारण यह हादसा हुआ है, व्यापारियों ने मनमानी तरीके से नाला निर्माण का आरोप लगा रोष जताया है। इस घटना के बाद अलका काम्प्लेक्स के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना में कई दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। वे प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल पश्चात आगे की कार्यवाही कर रही है।