Sunday, January 4, 2026

(कोरबा) मृत्यु पर भड़के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर चौक पर शव रख किया चक्काजाम

कोरबा कोरबा जिले के नेताजी चौक पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक की मृत्यु पश्चात परिजनों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे। चक्काजाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश दी।
जानकारी के अनुसार, जांजगीर थाना क्षेत्र के ग्राम खोखसा निवासी एक निजी संस्थान में काम करता था। काम के दौरान वह सीढ़ी से फिसलकर गिर गया, जिससे उसके पैर में गंभीर फ्रैक्चर हो गया था। घायल अवस्था में उसे नायक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
मृत्यु पश्चात नाराज परिजन शव को लेकर जांजगीर के नेताजी चौक पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। करीब छह घंटे तक चले इस प्रदर्शन के कारण आवागमन बाधित रहा। पुलिस और राजस्व अधिकारियों की समझाइश के बाद आखिरकार चक्काजाम समाप्त कराया गया।सहमति के अनुसार, उक्त निजी संस्थान संचालक द्वारा मृतक के बच्चों के नाम 8 लाख रुपये की एफडी कराई जाएगी, वहीं परिवार को तत्काल राहत के रूप में 50 हजार रुपये नगद दिए गए। इसके बाद परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त किया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -