Tuesday, September 16, 2025

कोरबा में आंगनबाड़ी भर्ती विवाद: जांच समिति गठित

कोरबा। जिले के आकांक्षी ब्लॉक पोंड़ी उपरोड़ा अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के चोटिया परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। कलेक्टर के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) श्रीमती रेणु प्रकाश ने तीन सदस्यीय जिला स्तरीय जांच समिति गठित की है।

जांच कमेटी में शामिल हैं गजेन्द्र देव सिंह (जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी), श्रीमती कीर्ति कुरियन जैन (परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना, बरपाली) और लक्ष्मीकांत यादव (सहायक ग्रेड-02, कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी)।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जांच टीम को तीन दिन के भीतर जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है। यह रिपोर्ट डीपीओ के समक्ष पेश की जाएगी और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई कलेक्टर द्वारा तय की जाएगी।

चोटिया परियोजना में 76 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन दो वर्ष पूर्व जारी किया गया था, लेकिन भर्ती प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पाई है। जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा की महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती पूजा दुबे ने प्रभारी परियोजना अधिकारी मनोज अग्रवाल पर भर्ती में अनियमितता और अभ्यर्थियों से वसूली का आरोप लगाया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -