कोरबा दीपावली के शुभ अवसर पर कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी ने छोटकी छुरी गांव पहुँचकर शहीद विनोद भारिया के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के परिजनों से भेंट-मुलाक़ात कर उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उपहार एवं मिठाई भेंट की। इस दौरान थाना प्रभारी तिवारी के साथ एसआई शिवकुमार कोसरिया तिवारी, आरक्षक भुवनेश्वर आदिले, जनपद अध्यक्ष झूल बाई कंवर, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष गोविंद सिंह सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर शहीद विनोद भारिया के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनका त्याग और साहस सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी ने कहा कि शहीद विनोद भारिया 2 नवंबर 2007 को वीरगति को प्राप्त हुए थे। उन्होंने कहा की “शहीद वह होता है जो स्वेच्छा से अपने कर्तव्य और देश के लिए अपना जीवन बलिदान करता है। उनका यह त्याग राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च गवाही है, और हम सभी के लिए प्रेरणा का प्रतीक है।”
धरम नारायण तिवारी ने आगे कहा कि शहीदों के सम्मान में ऐसे अवसर हमें उनके परिवार के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता बनाए रखने की प्रेरणा देते हैं।
(कोरबा) कटघोरा थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी ने छोटकी छुरी गांव पहुंचकर शहीद विनोद भारिया को दी श्रद्धांजलि * दीपावली पर परिवार से की मुलाकात
- Advertisement -
- Advertisement -