Saturday, October 25, 2025

कोरबा: मड़वारानी में चाकूबाजी की घटना निकली झूठी, हादसे में घायल हुआ युवक

कोरबा, 17 अक्टूबर 2024: थाना उरगा के अंतर्गत मड़वारानी में चाकूबाजी की कथित घटना का खुलासा होने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि युवक मोहित पटेल उर्फ मोनु को चाकू से नहीं, बल्कि एक सड़क हादसे में गंभीर चोटें आई थीं। पहले यह अफवाह फैली थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने मोहित पर चाकू से हमला किया था, लेकिन पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ गई।

मामला तब सामने आया जब मोहित के पिता सुरेश कुमार पटेल ने 16 अक्टूबर 2024 को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 अक्टूबर की रात अज्ञात व्यक्तियों ने उनके बेटे पर चाकू से हमला किया, जिससे उसके सिर और गले में चोटें आईं। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा (IPS) के निर्देश पर मामले की त्वरित जांच शुरू की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में निरीक्षक युवराज तिवारी की टीम ने मड़वारानी की ओर जाकर मोहित के दोस्तों से पूछताछ की। दोस्तों के बयान के आधार पर खुलासा हुआ कि मोहित अपने दोस्तों के साथ दशहरा देखने मड़वारानी से ग्राम जर्वे गया था, जहां से लौटते समय मड़वारानी ओवर ब्रिज के पास एक तेज और लापरवाह बाइक (सीजी 11 सीएफ 1882) से टक्कर लगने के कारण वह सड़क पर गिर गया। इसी टक्कर से मोहित के सिर में गंभीर चोटें आईं।

पुलिस ने मोहित के परिजनों को वास्तविकता से अवगत कराया और बताया कि चाकूबाजी की खबर गलत थी। इसके बाद मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ अपराध क्रमांक 418/24 के तहत धारा 281, 125(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।

इस घटना से जुड़े सभी तथ्यों का खुलासा होने के बाद पुलिस ने परिजनों और स्थानीय लोगों को शांत रहने की अपील की है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -