Saturday, September 6, 2025

(कोरबा) जिले में हो रही बारिश से कोरबा में हुआ भूस्खलन * सतरंगा-गढ़-उपरोड़ा मार्ग में आवाजाही बंद

कोरबा  कोरबा जिले में हो रही बारिश अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। जानकारी के अनुसार सतरंगा मार्ग से गढ़उपरोड़ा मार्ग पर एक बड़ा हादसा टल गया। पहाड़ से चट्टानों का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गिरा, जिससे पूरा मार्ग अवरुद्ध हो गया। देखते ही देखते सड़क पर भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया और मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग क्षेत्र का मुख्य संपर्क मार्ग है, जहां से रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीणों का आवागमन होता है। इसके अलावा यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है, जहां हर रोज सैकड़ों पर्यटक घूमने-फिरने पहुंचते हैं। ऐसे में सड़क बंद होने से लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। भूस्खलन के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और तुरंत ही इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। बताया जा रहा हैं की अब तक सड़क से मलबा हटाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासन सक्रिय होकर मलबा नहीं हटाता, तब तक आवाजाही ठप्प रहेगी। बारिश से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका बनी हुई है, जिसके चलते लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से इस मार्ग पर यात्रा न करें। प्रशासन ने भी स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -