Thursday, October 23, 2025

कोरबा: लेमरू में हत्याकांड का खुलासा – पत्नी ने ही पति को पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट

कोरबा। लेमरू थाना क्षेत्र में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक जयप्रकाश तिर्की की हत्या उसकी पत्नी अमासो तिर्की ने ही पत्थर से सिर कुचलकर की थी।

घटना के बाद मर्ग जांच में मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में और साइबर सेल की मदद से की गई गहन पूछताछ में आरोपिया अमासो तिर्की ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि पति द्वारा बार-बार चरित्र पर शक करने, गाली-गलौज और मारपीट से तंग आकर उसने यह कदम उठाया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -