Tuesday, July 8, 2025

कोरबा : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने फाइनेंस कंपनी पर प्रताड़ना का लगाया आरोप

कोरबा जिले के परसाभांठा शांति नगर में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुचंकर जांच में जुट गई है. यह मामला बालको नगर थाना क्षेत्र का है. मृत युवक के परिजनों ने आत्महत्या को लेकर फाइनेंस कंपनी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार, बालको नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाभांठा शांति नगर इलाके के एक घर में युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मृतक का नाम रवि गुप्ता उम्र 29 वर्ष ऑटो चालक था. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
मृतक के बड़े भाई अजय गुप्ता ने बताया कि रवि ने कुछ समय पहले ऑटो फाइनेंस कराया था. जिसके बाद से फाइनेंस कंपनी भुगतान के लिए लगातार दबाव बना रहे थे. इन कारणों से उसका भाई काफी परेशान था, जिसके कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया. मामले में बालको पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -