Saturday, July 26, 2025

(कोरबा) बिजली लाइन सुधारते समय हुए हादसे में एक व्यक्ति की हुई मृत्यु

कोरबा कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत खरमोरा वार्ड पोड़ीबहार मोहल्ले में एक घटित घटना अंतर्गत भिलाईखुर्द निवासी 24 वर्षीय दीपक यादव नामक व्यक्ति की बिजली लाइन सुधारते समय मृत्यु हो गयी।
जानकारी के अनुसार सुधार कार्य हेतु वह एक ठेकेदार के माध्यम से मौके पर पहुंचा था। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई और लाइन में करंट आने से व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। उसे तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन चिकित्सको ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने आरोप लगाया कि की ठेकेदार द्वारा सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराने के चलते उक्त घटना घटी है। मृतक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजनों ने ठेकेदार को तलब कर उससे 10 लाख रुपए मुआवजे की मांग की। इस दौरान ठेकेदार ढाई लाख रुपए देने पर सहमत हुआ, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -