Friday, July 11, 2025

कोरबा: पंचायत सचिवों ने अब तक नहीं संभाला कार्यभार, आदेश के एक माह बाद भी ग्रामीण परेशान

कोरबा जिला पंचायत सीईओ के आदेश को लगभग एक माह होने जा रहे हैं, लेकिन अब तक उनके आदेश अनुसार पदस्थ किए गए सचिवों ने अपना कार्यभार पंचायत में ग्रहण नहीं किया है। इसकी वजह से पंचायतवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासकीय दृष्टिकोण से एवं ग्राम पंचायत के सुचारू कार्य संचालन हेतु तथा छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय रायपुर का पत्र द्वारा जारी निर्देशिका के अनुसार तथा कार्यालय जनपद पंचायत करतला के पत्र 13.06.2025 से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत बरपाली, जनपद पंचायत करतला को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त ग्राम पंचायत जुनवानी, जनपद पंचायत करतला का प्रभार सौंपा गया है।
इसी प्रकार एक अन्य ग्राम पंचायत सचिव को ग्राम पंचायत सण्डैल को आगामी आदेश पर्यन्त ग्राम पंचायत बरपाली, जनपद पंचायत करतला का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जिला पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग के द्वारा 17 जून 2025 को जारी “यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा”, कहा गया था किंतु इसका आज तक पालन नहीं हो सका है।
आज तक सचिव ने चार्ज नहीं लिया है जिसके कारण सचिव आधारित पंचायत का कामकाज ठप्प पडा हुआ है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -