(कोरबा) नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर संजूदेवी राजपूत से राजवाड़े समाज के पदाधिकारियो ने की भेंट-मुलाकात

0
16

कोरबा।’ नगर पालिक निगम कोरबा की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत से भेंट-मुलाकात करने का सिलसिला अनवरत जारी है। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक संगठन के पदाधिकारी भी उनसे मिलने और शुभकामनाएं देने उनके निवास स्थान पहुंच रहे हैं।  इसी कड़ी में राजवाड़े कुर्मी समाज केंद्रीय संगठन ने भी श्रीमती राजपूत का भेंट-मुलाकात के दौरान बुके देकर उन्हें सम्मानित किया और विराट जीत पर बधाई दी। केंद्रीय अध्यक्ष कृपा सिंधु राजवाड़े के नेतृत्व में सदस्यों ने उनसे भेंट-मुलाकात की।