कोरबा, 14 नवंबर 2024: संत शिरोमणि गुरु बाबा घासीदास जी की भव्य जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर सतनामी कल्याण समिति ने आगामी 16 नवंबर, शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया है। यह बैठक दोपहर 1 बजे सतनाम भवन, कोरबा में होगी। पंजीकरण क्र. 2730 के अंतर्गत सतनामी कल्याण समिति की इस बैठक में 18 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले जयंती समारोह को विशेष रूप से भव्य और अनुकरणीय रूप देने पर विचार किया जाएगा।
बैठक में समिति के उपाध्यक्ष विजय दिवाकर, सह सचिव सत्येन्द्र डहरिया, तथा कार्यकारिणी सदस्य विनोद डहरिया सहित सभी प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर समिति के सभी सम्मानित सदस्यगण, संरक्षण सदस्य, आजीवन सदस्य और साधारण सदस्य से अपील की गई है कि वे इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपना सहयोग प्रदान करें।
समिति के सदस्य श्री रामचंद पाटले ने समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि वे बैठक में सम्मिलित होकर इस बार के जयंती आयोजन को पूर्व वर्षों की भांति सफल और भव्य बनाने में अपना योगदान दें। बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती को हर साल पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है, और इस बार भी समिति इसी भावना के साथ तैयारी कर रही है।
बैठक के दौरान जयंती के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, सांस्कृतिक आयोजनों और विशेष पूजा-अर्चना की योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी ताकि समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।