Monday, July 7, 2025

“कोरबा SDM ने गोर्खाली समाज के सामुदायिक भवन निर्माण की दी मौखिक अनुमति, समाज में खुशी की लहर”

SDM कोरबा के द्वारा गोर्खाली समाज का सामुदायिक भवन निर्माण करवाने का मौखिक आदेश दी गई!
आज दिनांक 25/6/2025 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (SDM) कोरबा श्री सरोज कुमार महिलांगे के द्वारा उनके कार्यालय में साक्षात्कार में समाज के संस्थापक व पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष के.बी.गौतमे को रोके गये सामुदायिक भवन निर्माण करवाने की अनुमति मौखिक आदेश दी गई!प्रांतीय गोर्खाली समाज छ.ग. के वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती शकुन गुरुंग के पत्र जो माननीय वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल लाल देवांगन को सम्बोधित कर अनुविभागीय अधिकारी(रा.) कोरबा के स्टे हटाने बाबत् प्रेषित पत्र जिसमें माननीय वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री महोदय के द्वारा आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया गया था!जिसे अनुविभागीय
अधिकारी(रा.) कोरबा के कार्यालय में डिस्पैच संख्या-2426 दिनांक – 10/6/2025 को आवेदन जमा किया गया था!इस पर कार्रवाई करते हुए SDM कोरबा के द्वारा उक्त सामुदायिक भवन निर्माण अनुमति की मौखिक आदेश दे दी है!जिससे मायुस समाज में हर्ष व्याप्त है! और माननीय वाणिज्य उद्योग मंत्री महोदय और SDM कोरबा को समाज के उत्थान व विकास में सहयोग के लिए धन्यवाद किया है!

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -