Thursday, January 29, 2026

(कोरबा) श्री सद्गगुरु कबीर का 628वां प्रकट्य दिवस मनाया जाएगा धूमधाम से

कोरबा संत सद्गगुरु कबीर आश्रम एवं बाग कोसाबाडी कोरबा में 27 मई मंगलवार को श्री सद्गगुरु कबीर का 628वां प्रकट्य दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर नगर निगम कोरबा श्रीमती संजू देवी राजपूत और विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक चावलानी, पार्षद वार्ड नंबर 31 उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन सुबह 7:00 बजे से किया जाएगा, जिसमें पूर्णोमहत्तम पाठ, निशान पूजा, सात्विक चौका आरती और भोजन प्रसाद का आयोजन किया जाएगा। आश्रम की ओर से सभी श्रद्धालुओं को सह परिवार और मित्रों सहित कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया गया है। इस अवसर पर आप सभी की उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद मिलेगी। श्री सद्गगुरु कबीर का प्रकट्य दिवस एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें उनकी शिक्षाओं और विचारों को याद किया जाता है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर आप सभी श्री सद्गगुरु कबीर की शिक्षाओं से प्रेरणा ले सकते हैं और उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प ले सकते हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -