राजिस्थान में सभी 25 सीट में चुनाव हो गया है, छत्तीसगढ़ में 11 में से 4 जगह मत पढ़ गए है,
कांग्रेस पार्टी बहुत बढ़त लेकर आगे निकल चुकी है, भाजपा के नेताओ के भाषण मैं सुन रहा हु, बखौलाहट जो मुझे दिख रही. नकारात्मक कैंपेन शुरू किया, इस बात का प्रतीक है कि वो पिछड़ रहे है, देश में ये चुनाव बदलाव का चुनाव बन गया है, यहां हवा या वेव भाजपा के पक्ष में नही है, दस साल की एंटी इनकंबेंसी है
लोग ऊब चुके है, बदलाव चाहते है जवाब देही तय करने के लिए लोग मत पेटी के माध्यम से अपनी मंशा रखेंगे,
छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर बोला हमला, कहा छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को चार माह हो गए,
कोई छाप जनता के जेहन में नही छोड़ पाए है, बदलाव निश्चित होगा,
कांग्रेस पार्टी बढ़त के साथ बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी।