कोरबा कोरबा जिलान्तर्गत सतरेंगा रोड के सोनपुरी मोड़ के पास एक पिकअप ने स्कूटी को टक्कर मार दी। घटना में वाहन चालक शिक्षिका घायल हो गई। घटना बालको-सतरेंगा रोड पर सोनपुरी मोड़ के पास घटित हुई, जहां तिलाईडांड स्कूल से पढ़ाकर उक्त शिक्षिका अपनी स्कूटी से पोड़ीबहार स्थित घर लौट रही थी। वह सोनपुरी मोड़ के पास पहुंची थी कि विपरीत दिशा से आ रहे एक पिकअप के चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस दौरान शिक्षिका घायल और स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। शिक्षिका के दोनों पैर पर चोट लगी। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, जहां से घायल शिक्षिका को शहर के निजी चिकित्सालय पहुंचाया। मामले में बालको पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
- Advertisement -