लगातार अपने तीन मैच में जीत दर्ज करते हुए कोरबा की टीम ने बिलासपुर ,सरगुजा,बस्तर को करारी शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट में अव्वल रही। इन मुकाबलों में हमारे क्रिकेटर्स ने बड़े अंतर के रनों से जीत हासिल कर अपना दबदबा कायम किया है। पहले बिलासपुर और कांकेर में आयोजित मैचों में हिस्सा लेते हुए पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम के कप्तान मनन देवांगन , बल्लेबाज रितेश सारथी और अन्य खिलाड़ी लोकेश यादव, भावेश दुबे, अर्जुन यादव, कृषिक बंसल, हर्षित अग्रवाल, हितेन प्रताप, श्रीदीप राय, हितेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया है ।इस मौके पर कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी जीत सिंह, बी बी साहू,छत लाल यादव ,अनिल प्रजापति,विशाल दुबे और अजय राय ने बधाई दी है।
अंडर 16 प्लेट ग्रुप के मैचों में कोरबा की टीम का विजयी अभियान जारी किया एलीट ग्रुप में प्रवेश
- Advertisement -

