पुलिस का नाम सुनकर मन में कड़क मिजाज वाले व्यक्ति की छवि उभर कर सामने आ जाती है किंतु इसके इतर यहां एक पुलिस जवान का मानवीय चेहरा सामने आया है। उन्होंने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए c s b चौक जो की वाहनों का भरी आवागमन रहता है उसी बीच एक बुजुर्ग महिला सड़क पार कर रही थी तभी c s b चौक में तैनात जवान ने महिला को देख भावुक हुआ और महिला सड़क पार करवाया। उस जवान के इस कदम की देख लोगों में भरी उत्साह दिखा जमकर तारीफ हो रही है। महिला को सड़क पार करवाने के बाद बुजुर्ग महिला को नाश्ता करवाया बुजुर्ग महिला ने पुलिस जवान को आशीर्वाद दिया
- Advertisement -